कोरोना वायरस के मद्देनजर PAU के किसान मेले हुए रद्द

punjabkesari.in Saturday, Mar 07, 2020 - 09:40 PM (IST)

लुधियाना(सलूजा) : भारत व पंजाब सरकार द्वारा कोरोना वायरस के मद्देनजर जारी की हिदायतों को ध्यान में रखते हुए पंजाब खेतीबाड़ी यूनिवर्सिटी ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में लगने वाले किसान मेलों को रद्द करने का फैसला लिया है। बता दें कि 12 मार्च को गुरदासपुर व फरीदकोट,17 मार्च को रौणी पटियाला, 20-21 मार्च को लुधियाना और 25 मार्च को बठिंडा में लगने थे। 

इस संबधी जानकारी देते हुए पीएयू के निदेशक पसार शिक्षा डा. जसकरन सिंह माहल ने बताया कि यह फैसला आज यहां उप कुलपति डा. बलदेव सिंह ढिल्लों की प्रधानगी में हुई मीटिंग में सर्वसम्मति से लिया गया। जिसमें कोरोना वायरस मुद्दें पर गंभीरता पूर्वक विचार विर्मश किया गया। डा. माहल ने कहा कि हमारा समाजिक फर्ज बनता है कि ऐसी नाजुक स्थिति में राष्ट्रीय सेहत मिशन व पंजाब सरकार के निर्देशों का पालन करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पीएयू के गेट नंबर एक पर बीजों व साहित्य की दुकाने सप्ताह के सातों दिन खुली रहेगी। किसानों को किसी भी स्तर पर कोई परेशानी नहीं आने दी जाएगी। इस अवसर पर पीएयू के रजिस्ट्रार, निदेशक खोज, डीन डायरैक्टर और चीफ मैडीकल अफसर डा. डीएस पूनी भी उपस्थित थें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News