चन्नी के आई.टी.आई. शुरू करने के दावे सफेद झूठ : पवन टीनू

punjabkesari.in Saturday, Aug 10, 2019 - 11:26 AM (IST)

चंडीगढ़(अश्वनी): शिरोमणि अकाली दल के विधायक दल के उपनेता पवन कुमार टीनू ने कहा कि पंजाब तकनीकी मंत्री चरनजीत सिंह चन्नी द्वारा मौजूदा शैक्षणिक सत्र से 4 औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान शुरू करने संबंधी किए दावे झूठे हैं।

यह चारों आई.टी.आई. अकाली-भाजपा सरकार के कार्यकाल दौरान शुरू हो गई थीं तथा अब कांग्रेस सरकार इन प्रशिक्षण केंद्रों को शुरू करने का श्रेय लेने की कोशिश कर रही है। टीनू ने चन्नी द्वारा किए दावों को रद्द करते हुए कहा कि इन संस्थानों को पिछली सरकार द्वारा शुरू किया गया था परंतु सत्ता में आने के अढ़ाई साल तक कांग्रेस ने इस प्रोजैक्ट को मनमाने ढंग से किनारे लगाकर रखा तथा अब अचानक इसने इन संस्थानों को दोबारा शुरू करने की घोषणा कर दी है जबकि जमीनी स्तर पर इसके लिए कुछ भी नहीं किया गया है। 

उन्होंने कहा कि इनमें से प्रत्येक आई.टी.आई. में 12 ट्रेड रखे गए थे, जबकि अब इनकी संख्या घटाकर 2 यां तीन कर दी गई है। टीनू ने कहा कि ऐसी घोषणा करने से पहले चन्नी को इस बात के लिए सार्वजनिक तौर से माफी मांगनी चाहिए थी कि उसने 2017 में विधानसभा में इन आई.टी.आई. को तुरंत शुरू करने का आश्वासन देते हुए कहा था कि यह आई.टी.आई. 6 महीने में शुरू हो जाएगी। उन्होंने कहा कि उसने यह भी कहा था कि वह इन आई.टी.आई. में 10 नई ट्रैडज शुरू करवाएंगे। चन्नी दोनों वायदे पूरे करने में नाकाम साबित हुए हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

swetha

Related News