कैप्टन के जनता को सस्ती बिजली देने के दावे खोखले: भगवंत मान

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 05:05 PM (IST)

संगरूर। आम आदमी पार्टी ने बिजली की बढ़ती हुई दरों को लेकर पंजाब सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। इस मौके पर उपस्थित जनसमुह को AAP प्रधान भगवंत मान ने कहा कि अन्य राज्यों के मुकाबले पंजाब में लोगों को बहुत ही ज्यादा महंगी बिजली दी जा रही है। उन्होंने कहा कि कैप्टन सरकार के जनता को सस्ती बिजली मुहैया करवाने के दावे खोखले साबित हुए हैं।

मान ने कहा कि कैप्टन अमरेंद्र को हैलिकॉप्टर से बिजली के बिल और चूल्हे नजर नहीं आते हैं। दावा करते हुए उन्होंने कहा कि मजदूरी करने वालों को 7 हजार से ज्यादा रुपए बिल आ रहे हैं। भुगतान न होने पर उन्हें धमकाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि सूबे में बिजली पैदा करने के लिए भाखड़ा और रणजीत सागर डैम है। सोलर प्लांटों से भी बिजली उत्पन्न की जा रही है। इसके बावजूद लोग महंगी बिजली की दरों की मार झेल रहे हैं। मान ने कहा कि सरकार कहती है कि पंजाब में बिजली सरप्लस है और दूसरे राज्यों को बेची जा रही है। यदि ऐसा है तो दूसरे राज्यों से बिजली बेचने वाले लाभ में से जनता को बिजली की दरों में सब्सिडी दी जानी चाहिए।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Suraj Thakur

Recommended News

Related News