Video देख 13 रुपए में शर्ट लेने पहुंचे लोग तो दुकानदार ने बुला ली पुलिस, जानें फिर क्या बने हालात
punjabkesari.in Wednesday, Nov 05, 2025 - 06:25 PM (IST)
पंजाब डेस्क: लुधियाना में आज (बुधवार) को एक कपड़ों की दुकान पर अनोखा बवाल देखने को मिला। सोशल मीडिया पर वायरल हुई एक पोस्ट में दावा किया गया था कि दुकान पर सिर्फ 13 रुपए में शर्ट मिल रही है। इस ऑफर के चक्कर में लोग सुबह-सुबह दुकान खुलने से पहले ही लाइन बनाकर खड़े हो गए। जब दुकानदार दुकान पर पहुंचा और उसने अचानक इतनी भीड़ देखी, तो उसने इस ऑफर से ही इंकार कर दिया। जैसे ही भीड़ का गुस्सा बढ़ा, दुकानदार ने दुकान के शटर नीचे किए और मौका देखकर वहां से निकल गया।

स्थानीय लोगों का आरोप है कि दुकानदार ने पब्लिसिटी के लिए फेक ऑफर चलाया और जनता के साथ धोखा किया। लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। वहीं दुकानदार ने सफाई देते हुए कहा कि हमारा ऑफर सिर्फ पहले 50 ग्राहकों तक सीमित था, सोशल मीडिया पर बात गलत तरीके से फैली, भीड़ हजारों में पहुंच गई तो हालात काबू में नहीं रहे। इसलिए वह दुकान को बंद करके जाने लगा। इस दौरान स्थिति बिगड़ने पर पुलिस को मौके पर बुलाना पड़ा, ताकि भीड़ को नियंत्रित किया जा सके।
मिली जानकारी के अनुसार, आज गुरुपर्व पर लुधियाना के दुगरी इलाके में स्टाइल फैशन वर्ल्ड नाम की दुकान के मालिक इंद्रदीप सिंह ने एक वीडियो वायरल की थी, जिसमें दुकानदार ने गुरुरपर्व पर 13 रुपए में शर्ट देने की बात कही थी और इस दौरान दुकानदार डेनिम, चेक, लाइनिंग आदि डिजाइन की शर्ट भी निकालकर दिखा रहा है। वीडियो वायरल होते ही आज 300 के करीब लोग दुकान के आगे पहुंच गए। इस दौरान भीड़ बेकाबू होते देख दुकानदार को दुकान खोलते सार ही बंद करनी पड़ी। जिसके बाद भारी हंगामा हो गया। वहीं दुकानदार को मौके पर पुलिस भी मंगवानी पड़ी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

