बड़ी मुश्किल में पंजाबी! गर्मी आने से पहले ही लोगों का हाल-बेहाल...

punjabkesari.in Wednesday, Apr 09, 2025 - 09:48 AM (IST)

पंजाब डेस्कः पंजाब में भीषण गर्मी से पहले ही जिला लुधियाना के लोग परेशानी में है। दरअसल, विधानसभा हलका गिल के अधीन आते गांव में गर्मी का मौसम शुरू होने से पहले ही बिजली विभाग द्वारा 4-4 घंटे के बिजली कट लगाने शुरू कर दिए गए है।

गौरतलब है कि पंजाब सरकार ने आदेश जारी किए थे कि गांव में लोगों को 24 घंटे निर्विघ्न बिजली दी जाएगी परंतु इस इलाके में 24 घंटे तो बहुत दूर 12 घंटे भी बिजली की सप्लाई सही समय पर नहीं दी जा रही जिसके कारण लोगों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। जब इस संबंध में बिजली विभाग के शिकायत नंबर पर बात की जाती है तो उस जगह पर बैठ कर्मचारियों के पास कोई भी जवाब देने के लिए नहीं होता है। लोगों ने मुख्यमंत्री व हलका विधायक से अपील की कि विधानसभा हलका गिल के इलाके में बिजली की सप्लाई निर्विघ्न की जाए। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News