पावर कट से तंग होकर पंजाब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, की नारेबाजी
punjabkesari.in Tuesday, May 17, 2022 - 10:51 PM (IST)

लुधियाना : महानगर के सलेम टाबरी इलाके में पिछले दो दिनों से लाइट न आने के कारण लोग आज शाम पंजाब सरकार के खिलाफ सड़कों पर उतर आए। लोगों ने सड़कों पर जाम लगाकर पंजाब सरकार खिलाफ नारेबाजी की। लोगों का कहना है कि हमें यूनिट फ्री में नहीं चाहिए, हमें सिर्फ बिजली सप्लाई ही दी जाए।
इलाके के लोगों में सरकार के खिलाफ गुस्सा भरा पड़ा है। क्योंकि एक तरफ तो इतनी गर्मी का कहर जोरों पर है और ऊपर से पावर काम द्वारा बिजली सप्लाई न दिए जाने के कारण उनको तड़पता छोड़ दिया गया है। लोगों का कहना है कि पंजाब सरकार एक तरफ तो बिजली यूनिट मफ्त देने का करती है, वहीं दूसरी तरफ लोगों को बिजली सप्लाई न देकर परेशान किया जा रहा है। लोगों ने आरोप लगाया कि उन्होंने कई बार बिजली अधिकारियों को इस बारे सूचित किया, लेकिन अधिकारियों के कानों पर जूं नहीं रेंगती। इसलिए आज लोग खुद सड़कों पर उतर आए हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Recommended News

करतारपुर गलियारा धार्मिक स्वतंत्रता के प्रति पाकिस्तान की अटूट प्रतिबद्धता की अभिव्यक्ति : बाजवा

राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्सों में बृहस्पतिवार को जलापूर्ति रहेगी प्रभावित

अस्पताल में ऑप्रेशन के दौरान अध्यापिका की हुई मौत, पुलिस ने हिरासत में लिए 2 डाक्टर

जानिए वास्तु के अनुसार, किन जगहों पर नहीं रखनी चाहिए Keys