राहुल को प्रधानमंत्री के रूप में देखना चाहते हैं देशवासी: सिद्धू

punjabkesari.in Saturday, Apr 13, 2019 - 09:16 PM (IST)

अमृतसर: पंजाब के स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू ने शनिवार को कहा कि देशवासी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अगले प्रधानमंत्री के तौर पर देखना चाहते हैं। सिद्धू ने अमृतसर से कांग्रेस के लोकसभा उम्मीदवार गुरजीत सिंह औजला से भेंट कर मतदान की रणनीति पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि औजला को टिकट मिलना कांग्रेसी कार्यकत्र्ताओं का सम्मान है। अगर कार्यकत्र्ता खुश हैं तो ही कोई पार्टी मजबूत हो सकती है। सिद्धू ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान देश में जहां अल्पसंख्यकों में भय का माहौल है वहीं मोदी सरकार की नीतियों के कारण नौजवानों, किसान, मजदूर और व्यापारियों का बुरा हाल है। 

उन्होंने कहा कि बिना किसी ठोस नीति के लागू की नोटबन्दी के कारण जहां आम देश निवासियों को भारी मुश्किलों का सामना करना पड़ा वहीं छोटे कारोबारियों और व्यापारियों और जटिल वस्तु एवं सेवा कर के बुरे प्रभावों के कारण ज्यादातर कारोबार खत्म हो गए या घाटे में चले गए हैं क्योंकि एक छोटे व्यापारी को महीनों की संख्या से ज्यादा बार टैक्स भरना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की नाकामी और जुमलेबाजी से तंग देशवासी केंद्र में राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनाने का मन बना बैठे हैं। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Vaneet

Recommended News

Related News