भारत-पाक तनाव के बीच सरहदी लोगों की बढ़ी चिंता, मजबूर होकर उठाया यह कदम

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 02:06 PM (IST)

फाजिल्का (सुखविंदर थिंद): भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच युद्ध का माहौल है। पंजाब केसरी के पत्रकार सुखविंदर थिंद आज जब पाकिस्तान की सीमा में स्थित भारत के आखिरी गांव पहुंचे तो उन्होंने लोगों से बात की। लोगों ने बताया कि बीती रात हुए विस्फोटों से भय का माहौल है, लेकिन वे अपना सामान और बच्चों को सुरक्षित स्थानों पर ले जा रहे हैं और आप गांव में ही रहेंगे।

border area

इस संबंध में एक महिला ने बताया कि उसने 1965 और 1971 के युद्ध भी देखे हैं, जिसमें काफी खून-खराबा हुआ था। उन्होंने कहा कि उस समय पाकिस्तान ने उनके देश के कई गांवों को घेर लिया था और ग्रामीणों को बंदी बना लिया था, जिसके कारण कल रात को जो जोरदार धमाका हुआ उससे उनके क्षेत्र में भय का माहौल पैदा हो गया है।

border

उन्होंने बताया कि देर रात जैसे ही विस्फोट हुए, गांव के लोग अपने बच्चों के साथ सुरक्षित स्थानों पर भाग गए। इस अवसर पर गांव के युवाओं ने कहा कि यदि युद्ध हुआ तो वे गांव छोड़कर वापस नहीं जाएंगे, बल्कि भारतीय सैनिकों का साथ देंगे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अब तक सीमा और जीरो लाइन पर पूरी तरह शांति बनी हुई है। इस अवसर पर देखा गया कि गांव के लोग अपना सामान, बच्चे और राशन लेकर गांव छोड़कर वापस जा रहे थे।

punjab blast

उन्होंने बताया कि देर रात जैसे ही विस्फोट हुए, गांव के लोग अपने बच्चों को लेकर सुरक्षित स्थानों पर चले गए। इस अवसर पर गांव के युवाओं ने कहा कि यदि युद्ध हुआ तो वे गांव छोड़कर पीछे नहीं हटेंगे, बल्कि भारतीय सैनिकों का साथ देंगे और पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देंगे। उन्होंने कहा कि अब तक सीमा और जीरो लाइन पर पूरी तरह शांति बनी हुई है। इस अवसर पर देखा गया कि गांव के लोग अपना सामान, बच्चे और राशन लेकर गांव छोड़कर पीछे हट रहे हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News