पंजाब में जानलेवा हुई कड़ाके की ठंड, इस जिले में व्यक्ति ने तोड़ा दम
punjabkesari.in Friday, Dec 29, 2023 - 04:30 PM (IST)
समराला: पंजाब में कड़ाके की ठंड के बीच देर रात समराला शहर के रहने वाले एक व्यक्ति की ठंड के कारण मौत हो गई। पुलिस ने मृतक के परिवार वालों के बयान पर धारा 174 की कार्रवाई की गई।
बीती रात 53 वर्षीय बलजीत सिंह समराला शहर के चंडीगढ़ रोड पर सरकारी स्कूल के पास अपने घर को जाते वक्त गिर गया। जब वह सड़क पर गिरा, उस वक्त घना कोहरा पड़ रहा था जिस कारण ठंड में ठिठुरने के कारण उसकी मृत्यु हो गई।घटना का पता लोगों को सुबह चला। समराला पुलिस ने मृतक की पत्नी लीलावती के बयानों पर धारा- 174 की कार्रवाई की है।