आम लोगों पर फिर पड़ी महंगाई की मार, पेट्रोल और डीजल फिर हुआ महंगा

punjabkesari.in Monday, Mar 01, 2021 - 01:43 PM (IST)

श्री मुक्तसर साहिब (पवन तनेजा, खुराना):  तेल कीमतों के लगातार हो रही वृद्धि के साथ महंगाई लोगों पर अब हर दिन अपना बोझ बढ़ा रही है। पिछले करीब दो सप्ताह से तेल कीमतों में लगातार विस्तार होता जा रहा है और वाहनों पर सफर करना आम लोगों के लिए परेशानी बन रहा है। श्री मुक्तसर साहिब के पेट्रोल पंपों पर आज पेट्रोल और डीजल की कीमतों में विस्तार दर्ज किया गया है। 

मिली जानकारी अनुसार पंपों पर पेट्रोल 92.44 रुपए और डीजल 83.47 रुपए प्रति लीटर लोगों को मिलने लगा है। लगातार वृद्धि के अंतर्गत यह तीसरी बार हुआ है कि पेट्रोल 23 पैसे और डीज़ल 15 पैसे महंगा हुआ है, जिस कारण लोग निराशा में हैं और केंद्र सरकार के खिलाफ लगातार नारेबाजी कर रहे हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार की तरफ से पेश किए गए बजट के बाद तेल कीमतें आसमान छूने लगी हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tania pathak

Recommended News

Related News