लगातार 6 दिनों से बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की कीमतें, जानें आपके शहर में है कितना रेट
punjabkesari.in Sunday, Mar 27, 2022 - 11:27 AM (IST)

चंडीगढ़ : पेट्रोल की कीमतों में रविवार को 50 पैसे प्रति लीटर और डीज़ल की कीमतों में 55 पैसे प्रति लीटर की बढ़ौतरी हुई है। पिछले 6 दिनों में यह 5वीं बार है जब कीमत बढ़ाई गई है। जनतक क्षेत्र की पेट्रोलियम मार्किटिंग कंपनियों की तरफ से जारी कीमत नोटीफिकेशन के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल की कीमत अब 98.61 रुपए प्रति लीटर से बढ़ कर 99.11 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 89.87 रुपए प्रति लीटर से बढ़ कर 90.42 रुपए प्रति लीटर हो गई है।
पूरे देश में पेट्रोल और डीज़ल की कीमतों में वृद्धि हुई है लेकिन स्थानीय टैक्सों के आधार पर इनकी कीमत हर राज्य में अलग-अलग होती है। बता दें कि पिछले 6 दिनों में पेट्रोल की कीमत 3.70 रुपए प्रति लीटर और डीज़ल की कीमत 3.75 रुपए प्रति लीटर बढ़ी है।
जानें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल के आज के दाम
शहर का नाम पेट्रोल डीजल
- चंडीगढ़ 98.55 85.01
- जालंधर 98.39 87.22
- लुधियाना 99.20 87.99
- अमृतसर 98.77 87.58
- पटियाला 98.64 87.45
- होशियारपुर 98.84 87.65