पेट्रल पंप पर लूट का मामला, आरोपी चढ़े पुलिस के हत्थे

punjabkesari.in Thursday, Oct 27, 2022 - 05:27 PM (IST)

रूपनगर (विजय):  पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से व्यक्ति को घायल करने व नकदी और एयरगन लेकर फरार हुए 4 युवकों को पुलिस ने गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस ने इनके पास से नकदी, चोरी की एयरगन, स्कूटर और गोला-बारूद बरामद किया गया। इस संबंध में की गई प्रेस वार्ता के दौरान पी.पी.एस. कप्तान पुलिस मनविंदरबीर सिंह ने जानकारी दी।

बता दें  22 अक्टूबर को एक अज्ञात व्यक्ति ने  श्री चमकौर साहिब स्थित दशमेश फ्यूल प्वाइंट पेट्रोल पंप पर लूट की नीयत से हमला किया। इस दौरान पैट्रोल पंप के दफ्तर का शीशा तोड़ कर दाखिल होकर पेट्रोल पंप के मालिक गुरजिंदर सिंह के भांजे गुरजिंदर सिंह के सिर पर वार करके घायल कर दिया था। आरोपी दफ्तर में अलमारी तोड़कर उसमें से 1,20,000 रुपए की नकदी व वहां पर पड़ी एयरगन लेकर फरार हो गए थे। इस संबंधी थाना श्री चमकौर साहिब में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया था। 

गिरफ्तार आरोपियों में हरमनजोत सिंह उर्फ ​​हरमन (20) पुत्र मेजर सिंह निवासी रणजीतगढ़ कॉलोनी श्री चमकौर साहिब, बलजिंदर सिंह उर्फ ​​काला (23) पुत्र बलबीर सिंह निवासी आसरों जिला शहीद भगत सिंह नगर, सोनू उर्फ ​​सुख. (21) पुत्र बलबीर सिंह निवासी गांधी चौक दमदमा साहिब गुरुद्वारा श्री चमकौर साहिब जिला रूपनगर एवं अमनदीप सिंह उर्फ ​​अमन (19) पुत्र हरचंद सिंह निवासी अल्लापुर थाना खरार जिला एस.ए.एस. नगर हॉल किराएदार आदर्श नगर रूपनगर शामिल हैं। जबकि आरोपियों के पास से जब्त किए गए 1,20,000 रुपए में से 93,000 रुपए, एयरगन, घटना में इस्तेमाल किया गया लोहा, स्कूटर, आरोपियों के खून से सने कपड़े, 315 बोर का एक जिंदा कारतूस और 2 मोबाइल फोन बरामद किए गए। मनविंदरबीर सिंह ने कहा कि आरोपी से पूछताछ जारी है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News