पंजाब में कल बंद रहेंगे Petrol Pump, अभी-अभी आई बड़ी खबर
punjabkesari.in Thursday, Feb 15, 2024 - 04:37 PM (IST)

पंजाब डेस्कः किसान आंदोलन के बीच पंजाब के पेट्रोल पंप मालिक भी किसानों के समर्थन में उतर आए है। ऐसे में पंजाब में पेट्रोल पंप की 2 एसोसिएशनों में पंजाब पेट्रोल पंप डीलर्स एसोसिएशन द्वारा कल यानि की शुक्रवार को 12 से 4 बजे तक 4 घंटे के लिए पंजाब के पेट्रोल पंप बंद रहेंगे। अब खबर यह है कि इस हड़ताल में पेट्रोलीय डीलर्स एसोसिएशन हिस्सा नहीं ले रही। जारी हुए प्रेस नोट में उन्होंने स्पष्ट किया कि कुछ लोग पंजाब पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन के नाम और शीर्षक का दुरुपयोग कर रहे हैं।
उधर, पंप मालिक द्वारा आज पूरा दिन पेट्रोल न खरीदने का फैसला किया जा चुका है। पेट्रोल पंप एसोसिएशन की जिला इकाई के नेता योगेंद्र पाल ढींगरा ने कहा कि किसानों पर आंसू गैस के गोले दोने जा रहे है, जो की सरासर निंदनीय है। ऐसे में पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन भी हक में आ गई है। इसके साथ ही 22 फरवरी को पेट्रोल पंप की पूरे दिन की हड़ताल रखी जाएगी।बता दें कि पेट्रोलियम डीलर्स एसोशिएशन द्वारा पिछले करीब 7 वर्षों से पेट्रोल और डीजल की कमीशन राशि में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं होने के चलते केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ यह आंदोलन छेड़ा गया है। डीलर एसोसिएशन द्वारा पेट्रोलियम कंपनियों से तेल की खरीद और बिक्री नहीं करने संबंधी जारी की गई चेतावनी में मौजूदा समय दौरान किसानो द्वारा केंद्र सरकार के खिलाफ छेड़ा गया आंदोलन भी आग में घी डालने का काम करेगा क्योंकि किसानी आंदोलन के चलते चक्का जाम होने के कारण पंजाब भर के पेट्रोल पंपों पर तेल की सप्लाई बुरी तरह से प्रभावित होने की आशंकाएं लगातार बढ़ती जा रही है ।
मामले संबंधी बातचीत करते हुए लुधियाना पेट्रोलियम डीलर एसोसिएशन के चेयरमैन अशोक कुमार सचदेवा ने दावा किया कि पेट्रोलियम कारोबारियो द्वारा मजबूरी वश 15 और 22 फरवरी को पेट्रोल ,डीजल की खरीद और बिक्री नहीं करने का ऐलान किया गया है । उन्होंने कहा पैट्रोलियम डीलर कतई नहीं चाहते हैं कि आम जनता को रोजमरहा की जरूरत का अहम हिस्सा बन चुके पैट्रोल और डीजल की किल्लत का सामना करना पड़े।