Good News... अब ATM से निकलेगा PF का पैसा! जानें कब
punjabkesari.in Thursday, Sep 25, 2025 - 04:06 PM (IST)

पंजाब डेस्क : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) से जुड़े करोड़ों सदस्यों के लिए बड़ी खबर है। जल्द ही कर्मचारी अपने PF अकाउंट से सीधे ATM के जरिए पैसा निकाल सकेंगे। यह सुविधा जनवरी 2026 से शुरू की जा सकती है। जानकारी के मुताबिक, EPFO की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की अक्तूबर के दूसरे हफ्ते में होने वाली बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिल सकती है।
क्या है फायदा?
PF निकालने के लिए अब ऑनलाइन क्लेम या लंबे इंतजार की जरूरत नहीं होगी।
कर्मचारी सीधे ATM कार्ड के जरिए अपने पैसे तक पहुंच पाएंगे।
ATM से पैसे निकालने की एक सीमा तय होगी, जिस पर अभी चर्चा बाकी है।
RBI और बैंकों से बातचीत
श्रम मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंत्रालय ने इस सुविधा के लिए बैंकों और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) से भी बातचीत की है। सरकार चाहती है कि कर्मचारियों को उनके PF अकाउंट तक ज्यादा आसान पहुंच मिले। फिलहाल EPFO में 7.8 करोड़ से ज्यादा लोग रजिस्टर्ड हैं और इनके खातों में कुल 28 लाख करोड़ रुपये से अधिक जमा हैं। वर्ष 2014 में यह आंकड़ा मात्र 7.4 लाख करोड़ और 3.3 करोड़ सदस्य था।
PF विदड्रॉल कार्ड
सूत्रों के अनुसार, EPFO अपने सदस्यों को एक विशेष कार्ड जारी करेगा, जिसके माध्यम से वे ATM से PF का कुछ हिस्सा निकाल सकेंगे। इस साल की शुरुआत में EPFO ने ऑटोमैटिक क्लेम सेटलमेंट की सीमा 1 लाख रुपये से बढ़ाकर 5 लाख रुपये कर दी थी। यह पूरी प्रक्रिया डिजिटल जांच और एल्गोरिदम पर आधारित है।
विशेषज्ञों की राय
विशेषज्ञों का मानना है कि ATM से PF निकासी की सुविधा सदस्यों के लिए बड़ी राहत साबित होगी, खासतौर से आपातकालीन स्थिति में। अभी तक निकासी प्रक्रिया लंबी और कागजी कार्रवाई से भरी रहती है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here