फगवाड़ा को मिला नया मेयर, ''AAP'' ने मारी बाजी
punjabkesari.in Saturday, Feb 01, 2025 - 04:50 PM (IST)
पंजाब डेस्क: फगवाड़ा मेयर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है। फगवाड़ा में आप ने बाजी मारी है। फगवाड़ा में आप ने रामपाल उप्पल को मेयर चुना है और सीनियर डिप्टी भी आप पार्टी का ही बना है। सीनियर डिप्टी मेयर तेजपाल बसरा और डिप्टी मेयर विपिन सूद को बनाया गया है।
बता दें कि फगवाड़ा में कुल 50 वार्ड थे। कांग्रेस के पास 20 काउंसलर, आप के पास 17, बसपा के पास 3, शिरोमणि अकाली दल के पास 3, भाजपा के पास 3, आजाद के पास काउंसलर 4 थे। बता दें इससे पहले अमृतसर में भी आम आदमी पार्टी का मेयर बनाया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here