विधानसभा चुनाव: सिर्फ एक हलके को छोड़ लुधियाना की सभी सीटों पर कांग्रेसी उम्मीदवारों की तस्वीर साफ
punjabkesari.in Wednesday, Jan 26, 2022 - 10:11 AM (IST)

लुधियाना (हितेश): पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस द्वारा मंगलवार देर रात उम्मीदवारों की जो दूसरी लिस्ट जारी की गई है, उसमें हलका साऊथ को छोड़कर लुधियाना की सभी सीटों की तस्वीर साफ हो गई है।
जहां तक हलका साऊथ का सवाल है, वहां कैबिनेट मंत्री भारत भूषण आशु के करीबी इश्वरजोत चीमा लंबे समय से इंचार्ज के तौर पर काम कर रहे थे लेकिन टिकट की घोषणा से ठीक पहले के.के. बावा, गुरदेव लापरां, निककी रियात, ध्रुव अग्रवाल ने भी दावेदारी ठोंक दी। इसके अलावा समाज सेवी अनमोल कवातरा के नाम पर भी विचार किया जा रहा है जिसके चलते फिलहाल हलका साऊथ से कांग्रेसी उम्मीदवार का फैसला नहीं हो पाया। उधर, इस सीट पर लोक इंसाफ पार्टी द्वारा मौजूदा विधायक बलविंदर बैंस, अकाली दल के हीरा सिंह गाबड़िया, आम आदमी पार्टी से राजिन्द्रपाल कौर छीना, भाजपा-कैप्टन गठजोड़ से सतिन्द्रपाल सिंह व संयुक्त समाज मचा द्वारा अनिल कुमार को उम्मीदवार बनाया जा चुका है।
आखिर कुलदीप सिंह को मिल ही गई हलका गिल की टिकट
कांग्रेस द्वारा हलका गिल से मौजूदा विधायक कुलदीप सिंह को एक बार फिर उम्मीदवार बनाया गया है जिनका नाम पहली लिस्ट में शामिल न होने को लेकर तरह-तरह की अटकलें लगाई जा रही थी, क्योंकि उनकी जगह टिकट लेने के लिए कांग्रेस के नेताओं द्वारा ही दावेदारी जताते हुए बगावत कर दी गई थी।
कुलदीप सिंह पूर्व आई.ए.एस. अफसर हैं और उनका मुकबला भाजपा द्वारा उम्मीदवार बनाए गए पूर्व आई.ए.एस. एस.आर. लद्दड़ से होगा। इसके अलावा आम आदमी पार्टी द्वारा जीवन सिंह संगोवाल व अकाली दल द्वारा दर्शन सिंह शिवालिक को उम्मीदवार बनाया गया है जो पिछली बार यहां से चुनाव लड़ चुके हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here