घर के बाहर खेल रही बच्ची की चीखें सुनकर दौड़ा परिवार, मंजर देख हर कोई रह गया सन्न
punjabkesari.in Monday, Sep 22, 2025 - 05:00 PM (IST)

पंजाब डेस्क: पंजाब में कुत्तों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। 11 साल की बच्ची पर पिटबुल कुत्ते द्वारा अटैक करने का मामला सामने आया है। घटना जिला रोपड़ से सामने आई है, जहां पर घर के बाहर खेल रही बच्ची पर अचानक पड़ोसी के पिलबुल कुत्ते ने हमला कर दिया। इस दौरान कुत्ते ने बच्ची को कई जगहों पर काट लिया जिससे वह गंभीर घायल हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार घटना गत रविवार देर शाम की है। जब अपने घर के बाहर खेल रही थी इसी दौरान कुत्ते ने उसे पर हमला कर दिया। इस दौरान बच्ची के चीखने की आवाजे सुनकर परिवार व आसपास के लोग घरों से बाहर आएं। बच्ची को बहुत ही मुश्किल से कुत्ते के चंगुल से छुड़ाया। इसके तुरन्त बच्ची को सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां पर उसका इलाज चल रहा है।
इस दौरान पीड़ित परिवार ने पिटबुल कुत्ते के मालिक पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि सख्त कार्रवाई बहुत जरुरी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न घट सके। इस दौरान लोगों ने कहा कि इस तरह रिहायशी इलाके में पिटबुल जैसे खतरनाक कुत्ते को पालना खतरे से खाली नहीं है। ये कभी भी किसी पर भी हमला कर देते हैं। ऐसे में बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग घरो के बाहर सुरक्षित नहीं है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here