पंजाब में 30 हजार नए घरों का रास्ता साफ, जानें कैसे मिलेगा घर
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 11:43 AM (IST)
जालंधर: अपने घर का सपना आखिर किसका नहीं होता? पंजाब के हजारों परिवारों के चेहरे इन दिनों उम्मीद की नई चमक से भरे दिखाई दे रहे हैं। वजह है प्रधानमंत्री आवास योजना 2.0 के तहत राज्य में 30 हजार नए मकानों को मिली मंजूरी। पिछले सात महीनों में 60 हजार से ज्यादा लोगों ने इस योजना के लिए आवेदन किए, जो बताता है कि लोग इस योजना को लेकर कितना भरोसा जता रहे हैं। सरकार की ओर से मिले आंकड़ों के अनुसार, 5 अगस्त 2022 से अब तक 70,568 परिवारों को अपने घरों के लिए आर्थिक मदद मिलेगी। इनमें से बड़ी संख्या उन परिवारों की है जो अपने सपनों का घर बनाने के लिए वर्षों से संघर्ष कर रहे थे।
कैसे मिलेगा घर बनाने का लाभ?
योजना के तहत लाभ उन्हीं लोगों को मिलेगा जिनकी वार्षिक आय तीन लाख रुपये से कम है। ऐसे परिवारों को मकान बनाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से 1.5 लाख रुपये और राज्य सरकार की तरफ से 50 हजार रुपये की राशि दी जाएगी। बाकी राशि लाभार्थी स्वयं जुटाएगा। इसके अलावा, 75 हजार रुपये मकान तैयार होने की अवस्था अनुसार किस्तों में दिए जाएंगे। यह रकम सीधे उनके खाते में जाएगी, ताकि कोई दलाल या बिचौलिया बीच में न आए।
स्थानीय निकाय विभाग कर रहा है सर्वे
स्थानीय निकाय विभाग उन लोगों का सर्वे कर रहा है जो इस योजना के तहत घर बनाना चाहते हैं।
• विभाग आवेदन में हुई गलतियों को भी ठीक कराने में मदद करेगा
• सर्वे के बाद पात्र लोगों की सूची अंतिम रूप से तैयार होगी
• अगस्त 2024 तक योजना का क्रियान्वयन तेज गति से किया जाएगा
क्यों है यह योजना खास?
• गरीब और मध्यम आय वर्ग के लिए बड़ी राहत
• बिना बिचौलियों के सीधे लाभार्थी के खाते में पैसे
• मकान निर्माण में पारदर्शिता
• शहरों में झुग्गियों और असुरक्षित आवासों की संख्या कम होने की उम्मीद

