PM Modi व अमित शाह का चंडीगढ़ दौरा बना Suspense, पढ़ें पूरी खबर
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 12:54 PM (IST)
पंजाब डेस्क : प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी व केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जल्द ही चंडीगढ़ रैली करने जा रहे हैं। गौरतलब है कि, PM नरेंद्र मोदी व अमित शाह 3 दिसंबर को PEC (पंजाब इंजीनियरिंग कॉलेज) में होने वाले कार्यक्रम में पहुंच रहे हैं। लेकिन इस दौरे को लेकर जहां राजनीतिक हलको में बड़ी बुझारत बनी हुई है वहीं इस संबंधी कई तरह की अटकलें भी लग रही हैं।
वहीं बताया जा रहा है कि, पीएम मोदी और अमित शाह द्वारा देश में लागू किए गए नए अपराधिक कानून लागू करने संबंधी प्रोग्राम में भी शामिल होंगे, जिन्हें लागू करने लिए चंडीगढ़ सबसे आगे है। यानी कि ये समारोह 1 जुलाई से देशभर में लागू हुए 3 नए कानून की समीक्षा है, जिन्हें चंडीगढ़ पुलिस द्वारा सबसे पहले लागू करने के उपलक्ष्य में आयोजित किया जा रहा है। पीएम मोदी 3 घंटे तक चंडीगढ़ में रहेंगे, जिसके लिए 7-8 लोगों के शामिल होने का प्रबंध किया गया है। इस दौरे को लेकर सख्त प्रबंध भी किए जा रहे हैं । वहीं जानकारी मिली है कि, पीएम मोदी चंडीगढ़ एयरपोर्ट से पंजाबी इंजीनियररिंग कॉलेज तक सड़क के रास्ते नहीं बल्कि हैलीकॉप्टर के जरिए पहुंचेंगे।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here