पंजाब पहुंचे PM Modi, बाढ़ प्रभावित इलाकों का ले रहे जायजा
punjabkesari.in Tuesday, Sep 09, 2025 - 06:35 PM (IST)

गुरदासपुर : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुरदासपुर दौरे पर पहुंचे हैं। यहां वह बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेते हुए हवाई सर्वे कर रहे हैं। आपको बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी इस दौरे के दौरान वह पंजाब में आई बाढ़ से हुए नुकसान का जायजा लेंगे और बेघर लोगों व किसानों से सीधे बातचीत कर उनकी समस्याएं सुनेंगे। इसके साथ ही वह केंद्रीय मदद का आश्वासन और राहत एवं पुनर्वास कार्यों में तेजी लाने के निर्देश देंगे। आपको बता दें कि बाढ़ के कहर के कारण पंजाब के 23 जिले इस समय पानी में डूबे हुए हैं।
सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री पठानकोट में राज्य के उच्च अधिकारियों के साथ राहत कार्यों की समीक्षा बैठक करेंगे। वह बाढ़ प्रभावित इलाकों में नदी के किनारों पर हो रही अवैध रेत माइनिंग और नदी तटों की स्थिति का भी जायजा लेंगे जिस कारण बाढ़ से नुकसान बढ़ा है। इस दौरान उनके द्वारा कोई बड़ी घोषणा किए जाने की उम्मीद है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here