प्रकाश सिंह बादल के अंतिम दर्शन के लिए पहुंचे PM  मोदी, दी श्रद्धांजलि

punjabkesari.in Wednesday, Apr 26, 2023 - 01:05 PM (IST)

चंडीगढ़ः पंजाब की सियासत के बाबा बोहड़ पूर्व मुख्यमंत्री प्रकाश सिंह बादल का मंगलवार को निधन हो गया। उनके पार्थिव शरीर को अंतिम दर्शनों के लिए शिरोमणि अकाली दल के चंडीगढ़ स्थित दफ्तर में रखा गया है। स. बादल को श्रद्धांजलि देने के लिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चंडीगढ़ पहुंचे और उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री के पार्थिव शरीर को श्रद्धा के फूल भेंट किए। 

वहीं पी.एम. के आने से पहले अकाली दल के सीनियर नेता दलजीत सिंह चीमा ने संगत से अपील की थी कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, बादल साहिब के अंतिम दर्शनों के लिए आ रहे है और उनकी सुरक्षा सबसे महत्वपूर्ण है।जितने भी लोग बैरीकेड के दोनों तरफ जा रास्ते में खड़े है या ड्यूटी दे रहे है, वह सब बैठ जाए और कीर्तन  का श्रवण करें। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Related News

Recommended News