दर्दनाक हादसा : PNB बैंक कर्मियों की नहर में गिरी कार, 3 लापता

punjabkesari.in Sunday, Apr 30, 2023 - 09:17 PM (IST)

सुजानपुर (ज्योति): आज देर सांय के समय माधोपुर हैडवर्क्स से निकलने वाली यू.बी.डी.सी. पावर हाऊस नहर में पी.एन.बी. बैंक की शाखा पठानकोट के 5 कर्मचारियों के बहने का मामला प्रकाश में आया है। जिनमें से 2 युवकों को स्थानीय लोगों द्वारा बचा लिया गया जबकि गाड़ी सहित 3 युवक लापता बताए जा रहे हैं। वहीं हादसे की सूचना पुलिस को मिलते ही हाईवे पैट्रोल पुलिस व डी.एस.पी. धारकलां रजिन्द्र मन्हास ने पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच नहर का पानी बंद करने संबंधी सूचित किया। 

उल्लेखनीय है कि जब उक्त युवकों की गाड़ी नहर में गिरी, उस समय नहर में पानी पूरे उफान पर था। जिसके चलते 3 युवकों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। इस संबंधी सुजानपुर पुलिस थाने में तैनात सब इंस्पैक्टर विजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि नहर से सुरक्षित निकाले युवकों की पहचान प्रिंस राज पुत्र हरेकृष्ण निवासी बिहार व सुरेन्द्र शर्मा पुत्र सीता राम निवासी राजस्थान के रूप में हुई। जबकि नहर में बहे अन्य युवकों की पहचान अशोक कुमार पुत्र प्रशोत्तम दास निवासी मिर्जापुर (माधोपुर) व अन्य युवकों की पहचान विशाल व अजय बबूल के रूप में हुई। वहीं उन्होंने बताया कि उक्त युवक आज बैंक में छुट्टी के चलते इस ओर घूमने हेतु आए थे कि अचानक गाड़ी का संतुलन बिगड़ने से गाड़ी नहर में गिर गई। डी.एस.पी. रजिन्द्र मन्हास ने बताया कि पुलिस की ओर से घटना संबंधी युवकों के परिजनों को सूचित किया गया। जिसके चलते युवकों के परिजन घटना स्थल पर आ गए। जहां उनका रो-रो कर बुरा हाल था। समाचार लिखे जाने तक पुलिस पानी के बंद होने का इंतजार कर रही थी, जिसके पश्चात पुलिस द्वारा आगे की कार्रवाई की जाएगी।


 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News