शहर में खुलेआम बिक रहा जहर! जान को खतरा, लोग रहें सावधान

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:41 PM (IST)

पटियाला/सनौर (मनदीप जोसन): शाही शहर पटियाला में पहले ही कई जगहों पर लोगों को खुलेआम जहर रूपी नकली पनीर, नकली दूध, यहां तक कि मिठाइयां भी बेची जा रही थीं, लेकिन अब जैसे ही दिवाली का त्यौहार नजदीक आया है, एक तरह से पटियालावासियों की जान खतरे में पड़ गई है। लोगों को जहर परोसा जा रहा है, मगर स्वास्थ्य विभाग कुंभकर्णी नींद में सोया पड़ा है।

हालांकि पिछले दिनों स्वास्थ्य विभाग ने कुछ जगहों से सिर्फ गिनती के सैंपल भरकर आंसू पूछने वाली बात की है। पूरा साल विभाग कुंभकर्णी नींद में ही सोया रहा। अब तो खुलेआम ही शहर में नकली पनीर मिल रहा है। नकली दूध सरेआम बिक रहा है, पर अधिकारी अपने महीने बांध कर सोए पड़े हैं। जैसे ही दीवाली आती है, यह स्थिति और भी भयानक हो जाती है। अगर पूरा साल स्वास्थ्य विभाग ऐसे मिलावटखोरों पर सख्त शिकंजा कसता रहे, तो लोगों की सेहत को बचाया जा सकता है, लेकिन यहां तो कुछ और ही हो रहा है। शहर के नामी और बड़े मिठाई दुकानदार भी सब कुछ शुद्ध नहीं बेच रहे। लोग लगातार जहर खा रहे हैं।

स्वास्थ्य विभाग सिर्फ फारमेलटी पूरी कर रहा है। नकली खोए से बनी क्विंटलों मिठाइयां पहले ही स्टोर हो चुकी हैं, पर अब तक विभाग किसी बड़े स्टोर पर छापेमारी नहीं कर सका है। हालात बेहद खराब हैं। हालांकि पिछले दिनों जिला प्रशासन के अधिकारियों ने भी स्वास्थ्य विभाग की खिंचाई करते हुए कहा था कि तुरंत सैंपलिंग शुरू की जाए, पर अब तक सिर्फ बातों तक ही सब सीमित है।

 सैंपल भरकर बाद में पैसे लेकर कर दिए जाते हैं पास

स्वास्थ्य विभाग कभी-कभार नींद से जागता है और कुछ चुनिंदा दुकानदारों के सैंपल भरता है। उसके बाद यह सैंपल भी पैसे लेकर पास कर दिए जाते हैं। हैरानी की बात है कि आज तक विभाग ने लोगों के सामने एक भी सूची जारी नहीं की कि किन दुकानदारों के सैंपल फेल हुए हैं। लोगों की उम्मीदें अब खत्म होती जा रही हैं।  

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी शहर के नामी और बड़े मिठाई व्यापारियों के पास जाने से डरते हैं। उनका सामना भी नहीं करते, जिसके कारण यह धंधा और भी विक्राल रूप लेता जा रहा है। लोग बीमारियों में उलझते जा रहे हैं। आज तक विभाग ने किसी बड़े या नामी दुकानदार के स्टोर पर, जहां क्विंटलों मिठाइयां और ड्रमों में भरा माल फ्रीजरों में रखा है, वहां नजर भी नहीं डाली।

मिलावटी चीजें बेचने वालों पर कार्रवाई करे स्वास्थ्य विभाग : राकेश गुप्ता

इस मौके पर व्यापार मंडल के प्रधान राकेश गुप्ता ने कहा कि मिलावटी चीजें बेचने वालों पर स्वास्थ्य विभाग को सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हम हमेशा साफ-सुथरी मिठाईयां, दूध, घी, पनीर बेचने वालों के साथ खड़े हैं। राकेश गुप्ता ने कहा कि जो भी सेहत से खिलवाड़ करता है, उसे बख्शा नहीं जाना चाहिए। लोगों के बीमार होने की बड़ी वजह यही मिलावटी चीजें हैं।

डी.सी. ने दिए सैंपलिंग तेज करने के आदेश

स्वास्थ्य विभाग की ढील देखते हुए, डी.सी. पटियाला डा. प्रीति यादव ने विभाग को विभिन्न मिठाई दुकानों से सैंपलिंग तेज करने के आदेश दिए हैं। उन्होंने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों की मीटिंग भी की है। डी.सी. डा. प्रीति यादव ने कहा कि मिलावटखोरों को किसी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।

लोग अच्छी मिठाइयों का ही सेवन करें : डा. जोशी

इस संबंध में डा. अशोक जोशी ने कहा कि लोगों को अच्छी गुणवत्ता वाली मिठाइयों का ही सेवन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मिलावटी मिठाइयों से बीमार होना तय है, खासकर दिवाली जैसे दिनों में बिल्कुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पहले से ही डेंगू और टाइफॉइड जैसी बीमारियां फैली हुई हैं और ऐसी मिलावटी मिठाइयां इन बीमारियों को और बढ़ाती हैं। लोगों को सुचेत रहने की जरूरत है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila