पुलिस के हाथ लगी सफलता, 2 महिलाओं सहित 4 व्यक्ति गिफ्तार
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 03:19 PM (IST)
नवांशहर (त्रिपाठी): पुलिस ने 4 विभिन्न मामलों में 15.57 ग्राम हेरोइन के साथ 2 महिलाओं सहित 4 व्यक्तियों को गिरफतार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते हुए थाना औड़ की एस.एच.ओ. इंस्पैरक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि उनकी पुलिस पार्टी दौराने गशत संदिग्ध लोगों तथा वाहनों की तालाश में तथा एन.डी.पी.एस. एक्ट पुलिस स्टेशन की तफतीश तथा नामजद आरोपियों की चैकिंग के संबंध में जब गांव गडुपड पहु्ंच कर नामजद आरोपी निर्मल राम पुत्र प्यारा लाल के घर पर रेड किया गया।
इंस्पैक्टर ने बताया कि रेड दौरान एक महिला घर के भीतर टेबल के नजदीक दिखाई दी जिसने पुलिस पार्टी को देख कर हाथ में पकड़ी वस्तु टेबल पर फैंक कर घर के दूसरे कमरे में भागने लगी जिसे काबू करके फैंकी गई वस्तु की जांच की तो उसमें से 6.42 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। इंस्पैक्टर नरेश कुमारी ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान जसविन्दर कौर पत्नी निर्मल राम निवासी गडुपड थाना औड़ के तौर पर हुई है।
इसी तरह से थाना सिटी नवांशहर की पुलिस ने एक महिला को गिरफतार करके उससे 3 ग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस के जांच अधिकारी केवल क्रिशन ने बताया कि गिरफ्तार महिला की पहचान की बीरो पत्नी सुखा निवासी कल्लरा मोहल्ला नवांशहर के तौर पर हुई है। एक अन्य मामले में थाना सदर नवांशहर की पुलिस ने 3.15 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। मामले संबंधी जानकारी देते पुलिस के जांच अधिकारी हैड कांस्टेबल लखविन्दर कौर ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान हरजिन्दर कुमार उर्फ काला पुत्र गुरमेल राम निवासी लंगडोआ के तौर पर हुई है।
एक अन्य मामले में थाना सिटी बलाचौर की पुलिस ने 3 ग्राम हेरोइन सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। पुलिस के जांच अधिकारी ए.एस.आई.भूषण लाल ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी की पहचान जसवंत सिंह उर्फ जस्सा पुत्र गुरदियाल सिंह निवासी गांव रुढकी खुर्द थाना सिटी बलाचौर के तौर पर हुई है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी खिलाफ पहले भी एक्साईज एक्ट तथा एन.डी.पी.एस.तहत 4 मामले दर्ज है। पुलिस ने बताया कि उपरोक्त सभी मामलों में गिरफतार आरोपियों के खिलाफ संबंधित थानों में एन.डी.पी.एस.तहत मामले दर्ज करके आगे की कार्रवाई शुरु कर दी है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

