CIA स्टाफ को मिली सफलता, हथियारों के Fake लाइसेंस बनाने वाले गिरोह का पर्दाफाश
punjabkesari.in Tuesday, Jul 09, 2024 - 02:14 PM (IST)

अमृतसर (रमन) : सीआईए स्टाफ तरनतारन पुलिस ने लाखों रुपए वसूल करते हुए फर्जी हथियार लाइसेंस बनाने वाले गिरोह के कुछ सदस्यों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। इसकी जानकारी जिले के एसएसपी अश्वनी कपूर ने दोपहर प्रेस वार्ता के दौरान देंगे।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला प्रशासनिक कांप्लेक्स तरनतारन में स्थित सेवा केंद्र में तैनात कुछ कर्मचारियों पर सीआईए स्टाफ की पुलिस ने घर बैठे हथियार धारकों को लाइसेंस जारी करने का आरोप लगाया है। इस दौरान पुलिस द्वारा लाखों रुपए वसूल भी किए गए हैं। इस संबंध में पुलिस द्वारा गहन जांच करते हुए सर्विस सेंटर में तैनात एक प्रमुख कर्मचारी के अलावा कुछ अन्य लोगों को गिरफ्तार कर हथियार लाइसेंस बरामद कर लिया गया है। इस मामले में हथियारा ब्रांच के कुछ कर्मचारी भी शामिल हो सकते हैं। इस मामले में पुलिस जल्द ही प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इसका खुलासा करने वाली है। गौरतलब है कि कुछ साल पहले गोला बारूद शाखा में तैनात कुछ कर्मचारियों ने फर्जी हथियार लाइसेंस बनाए थे और उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया था जो अदालत में विचाराधीन है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here