पुलिस की कार्रवाई, हेरोइन तथा ड्रग मनी सहित 6 काबू
punjabkesari.in Saturday, Aug 02, 2025 - 05:59 PM (IST)

मोगा (आजाद) : नशीले पदार्थों के विरुद्ध चलाई जा रही मुहिम के तहत हेरोइन तथा ड्रग मनी सहित 6 को काबू किया गया। जानकारी देते हुए जिला पुलिस अधीक्षक अजय गांधी ने बताया कि थाना सिटी मोगा के प्रभारी इंस्पैक्टर वरुण कुमार के नेतृत्व में सहायक थानेदार पाल सिंह द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर परविन्द्र सिंह उर्फ लाली निवासी गांव खेमूआना बठिंडा को काबू करके 100 ग्राम हैरोइन बरामद की गई।
इसी तरह थाना कोटईसे खां के थानेदार अवी बांसल ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान अमरजीत कौर उर्फ गुरलाल कौर निवासी गांव दौलेवाला को काबू करके 11 ग्राम हैरोइन तथा 32 हजार रुपए ड्रग मनी बरामद की।
इसी तरह थाना धर्मकोट के थानेदार इंद्रजीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान बलकार सिंह उर्फ काला निवासी गांव दौलेवाला मायर को काबू करके 10 ग्राम हैरोइन बरामद की। थाना बधनीकलां के सहायक थानेदार गुरप्रीत सिंह ने पुलिस पार्टी सहित गश्त दौरान दिलबर सिंह हम्मू निवासी गांव राऊके कलां को काबू करके 30 ग्राम हैरोइन बरामद की।
थाना बाघापुराना के सहायक थानेदार कश्मीरा सिंह ने अर्शदीप सिंह उर्फ अर्श तथा अर्शदीप सिंह निवासी गांव कटोरा फिरोजपुर को काबू करके 25 ग्राम हैरोइन बरामद की। सभी कथित आरोपियों के खिलाफ मामले दर्ज किए गए हैं। जिन्हें पूछताछ करने के बाद माननीय अदालत में पेश किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here