होली पर हुड़दंग मचाने वालों पर चला पुलिस का डंडा, काटे इतने चालान
punjabkesari.in Saturday, Mar 15, 2025 - 01:19 PM (IST)

लुधियाना (सन्नी): होली के पवित्र त्यौहार पर सड़कों पर हुड़दंग मचाने वाले वाहन चालकों पर शिकंजा कसने के लिए ट्रैफिक पुलिस पूरी तरह मुस्तैद रही। होली के दिन 689 वाहन चालकों के चालान किए गए है। ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने सुबह 7 बजे के करीब ही अपनी ड्यूटी संभाल ली थी। इस दौरान सड़कों पर हुल्लड़बाजी करने, ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट, रांग साइड इत्यादि ट्रैफिक नियमों की अवहेलना करने वाले लोगों की धरपकड़ की गई। इसके साथ ही कई वाहनों को कोई कागजात न होने पर जब्त भी किया गया है। नाकों की सुपरविजन खुद ए.सी.पी रैंक के अधिकारियों ने की।
12 पियक्कड़ चालकों के भी हुए चालान
इसके साथ ही शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले 12 लोगों के चालान भी किए गए है। होली के पवित्र त्यौहार पर लोग शराब का सेवन कर सड़कों पर हुड़दंग मचाकर अन्य लोगों की सुरक्षा के लिए भी खतरा बनते है। ट्रैफिक पुलिस की टीमों ने एल्कोमीटर की सहायता से वाहन चालकों की जांच की तथा जांच पॉजिटिव आने पर उनके चालान किए।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here