पुलिस एक्शन: कथित नशा तस्कर i20 कार व हेरोइन सहित गिरफ्तार, दो फरार
punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 03:55 PM (IST)

फिरोजपुर (कुमार) : मुख्यमंत्री और डी.जी.पी. पंजाब के दिशा निर्देश के अनुसार जिला फिरोजपुर में एस.एस.पी. भूपेंद्र सिंह सिद्धू के नेतृत्व में पुलिस ने युद्ध नशों विरुद्ध अभियान चलाते हुए एक दिल्ली नंबर की i20 कर में आते एक कथित नशा तस्कर को 503 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है जबकि उसके 2 साथी पुलिस को देखकर फरार हो गए।
यह जानकारी देते हुए एस.पी. मनजीत सिंह ने बताया कि ए.एस.आई. लखविंदर सिंह के नेतृत्व में जब थाना मखू की पुलिस गश्त और संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग करते हुए पुराना पुल हरि के हेड के पास पहुंची तो पुलिस को एक दिल्ली नंबर की i20 कर आती हुई दिखाई दी, जिसे शक के आधार पर रोका गया और कार में सवार 2 व्यक्ति पुलिस को देखकर फरार हो गए जबकि पीछे बैठे हुए एक आरोपी गुरजीत सिंह पुत्र गुरमुख सिंह को पुलिस ने काबू कर लिया जिससे तलाशी लेने पर 503 ग्राम हेरोइन बरामद हुई ।
उन्होंने बताया कि जो व्यक्ति भाग गए हैं उनकी पहचान तरसेम सिंह पुत्र ना मालूम वासी गांव कैरो और विशाल पुत्र नामालूम वासी लोहके जिला तारनतारण के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी के बैकवर्ड और फॉरवर्ड लिंक ट्रेस किए जा रहे हैं और तीनों के खिलाफ थाना मखू में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज करके पूछताछ की जा रही है। उन्होंने बताया कि फरार हुए नशा तस्करों को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस द्वारा छापामारी की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here