गेहूं घोटाले में पुलिस की कार्रवाई, 6 फूड इंस्पैक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज

punjabkesari.in Thursday, Aug 04, 2022 - 07:46 PM (IST)

फिरोजपुर : राज्य के फिरोजपुर जिले में गेहूं का करोड़ों रुपए का घोटाला सामने आया है, जिसके संबंध में पुलिस ने 6 फूड इंस्पैक्टरों के खिलाफ शिकंजा कस दिया है। बताया जा रहा है कि पनग्रेन के 4 गोदामों में फूड सप्लाई विभाग के अधिकारियों द्वारा चैकिंग के दौरान बड़े पैमाने पर गेहूं कम पाई गई है, जिस संबंध में पुलिस ने 6 फूड इंस्पैक्टरों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। 

दरअसल इन गोदामों में भारी मात्रा में गेहूं का स्टाक रखा गया था, जिसकी चैकिंग होने पर काफी मात्रा में गेहूं कम पाया गया है जिसके संबंध में डिप्टी डायरैक्टर ने पुलिस को शिकायत की हुई थी। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन में आते हुए इन 6 अधिकारियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Recommended News

Related News