पठानकोट आर्मी कैम्प पर हमला करने वालों पर पुलिस की कार्यवाही, भारी मात्रा में आर.डी.एक्स. बरामद

punjabkesari.in Sunday, Jan 30, 2022 - 10:43 AM (IST)

नवांशहर (त्रिपाठी): पठानकोट में आर्मी कैम्प पर ग्रेनेड हमला करने वाले आरोपी इंटरनैशनल सिख यूथ फैडरेशन (आई.एस.वाई.ए फ.) के जिला पुलिस की ओर से गिरफ्तार आतंकवादियों से पुलिस ने करीब अढ़ाई किलो आर.डी.एक्स. सहित अन्य बरामदगियां की हैं। जिला पुलिस की ओर से की गई नई रिकवरी संबंधी जब एस.पी. रैंक के अधिकारी से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने इसकी पुष्टि की। हालांकि पुलिस की ओर से इस संबंधी सार्वजनिक खुलासा नहीं किया गया है। 

यह भी पढ़ें: जिला चुनाव अफसर ने राजनीतिक पार्टियों को जारी की हिदायते, दिए सख्त निर्देश

यहां वर्णनीय है कि पठानकोट आर्मी कैम्प पर हमला करने वाले मुख्य आरोपी अमनदीप उर्फ मंत्री सहित 6 आई.एस.वाई.एफ. से संबंधित आरोपियों को गत दिवस गिरफ्तार कर 2.5 किलो आर.डी.एक्स., 6 हैंड ग्रेनेड, एक पिस्तौल, एक राइफल, मैगजीन, ए.के.-47 सहित अन्य सामग्री बरामद की गई थी।

यह भी पढ़ें: सी.एम. चन्नी के घर में ही बगावत, भाई ने दाखिल किया नामांकन पत्र

अब तक इस आतंकवादी संगठन के करीब 9 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की जा चुकी है। इस मामले में गिरफ्तार 3 आरोपियों गुरविंद्र गिद्दा, अमनदीप सिंह उर्फ मंत्री व अमनदीप को आज रिमांड खत्म होने उपरांत सी.आई.ए. स्टाफ की पुलिस ने अदालत में पेश किया जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में लुधियाना जेल भेजा गया है। आई.एस.वाई.एफ. (रोडे) के स्वयं घोषित चीफ लखबीर सिंह रोडे जो मौजूदा समय में पाकिस्तान में रह रहा है, की ओर से सुखप्रीत सिंह उर्फ सुख निवासी खरल (दीनानगर) द्वारा उक्त सामग्री उपलब्ध करवाई गई थी। सीमा पार तस्करों ने अपने नैटवर्क की सहायता से बड़ी संख्या में आर.डी.एक्स., टिफिन आई.ई.डी., आई.ई.डी. बनाने से संबंधित विस्फोटक सामग्री, हैंड ग्रेनेड, फायर्स और नशीले पदार्थ मुख्य तौर पर ड्रोन द्वारा भेजे थे। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here

अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Recommended News

Related News