पंजाब में इस कुत्ते के हर तरफ चर्चे, चारों तरफ ढूंढ रही पुलिस... कारनामा जान रह जाएंगे दंग
punjabkesari.in Friday, Dec 05, 2025 - 05:33 PM (IST)
पंजाब डेस्क : अमृतसर से एक हैरानीजनक घटना सामने आई है। दरअसल, जिला पुलिस एक कुत्ते को ढूंढ रही है जोकि एक युवक का पर्स उठा कर भाग गया। मिली जानकारी के अनुसार लॉरेंस रोड पर एक आवारा कुत्ता चाय की दुकान पर बैठे युवक का पर्स उठा ले गया, जिसमें 5-6 हजार रुपए और दस्तावेज थे।

ये पूरा घटना चाय की दुकान पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। जिसमें देखा जा रहा है कि, कैसे कुत्ता शान्त ढंग से दुकान के पास घूमता हुआ दिखाई दिया और मौका मिलते ही कुर्सी पर रखा पर्स मुंह में दबाकर भाग गया। इस दौरान मौके पर हड़कंप मच गया। पीड़ित युवक ने तुरन्त इसकी सूचना पुलिस को दी। स्थानीय लोग इस अनोखी चोरी की घटना को सोशल मीडिया पर मजाकिया अंदाज में साझा कर रहे हैं और कुत्ते को ‘अमृतसर का रॉबिन हुड डॉग’ का नाम दे रहे हैं। यही नहीं कुछ लोग तो इसे मीडिया पर ''अंडरकवर गैंग का ट्रेनी'' भी कह कर शेयर कर रहे हैं। फिलहाल पुलिस इस कुत्ते और चोरी हुए पर्स की तलाश कर रही है।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

