पुलिस ने गिरोह का किया भंडाफोड़, 8 महिलाओं सहित 14 आरोपी काबू
punjabkesari.in Wednesday, Sep 24, 2025 - 03:43 PM (IST)

फरीदकोट(राजन): एक ओर श्रद्धालु बाबा शेख फरीद जी के आगमन पर्व पर आयोजित किए गए धाम्रिक प्रोग्रामों का आनंद मानने लगे हुए जबकि दूसरी ओर एक चोर गिरोह भीड़ भाड़ वाले स्थानों पर पर्स, मोबाइल व नकदी साफ करने में लगा हुआ था। पुलिस ने इस चोर गिरोह के 14 सदस्यों को पुलिस हिरासत में ले लिया है जिनमें 8 महिलाएं भी शामिल हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार यह गिरोह फरीदकोट व बठिंडा जिले से संबंधित है। काबू किए गए आरोपियों से 3 पर्स, 4 जैंट्स पर्स, 4 हजार रुपए की नकदी व कुछ जरूरी दस्तावेज जिनमें लोगों के आधार कार्ड, वोटर कार्ड आदि शामिल हैं भी बरामद किए गए हैं।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here