जुए के कारोबार का भंडाफोड़, पुलिस ने रेड कर 21 आरोपी किए Arrest
punjabkesari.in Thursday, Oct 02, 2025 - 04:59 PM (IST)

बठिंडा(विजय): थाना कैनाल कालोनी पुलिस ने बड़े स्तर पर खेले जा रहे जूए के कारोबार का भंडाफोड़ करते हुए 21 आरोपियों को गिरफ्तार करके उनके कब्जे से 80 हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
जानकारी के अनुसार पुलिस ने सूचना के आधार पर पटियाला फाटक के नजदीक छापामारी करके वहां से आरेापियों सुमन कुमार, साहिल खुराणा, विक्रम सिंह, विकास कुमार, सलीम, जगमोहन सिंह, टिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, वरिंदर सिंह, गुरप्रीत सिंह, प्रवीन कुमार, हरजीत सिंह, दीपक कुमार, विकास सिंह, संदीप सिंह, रिंकू सिंह, दीपक कुमार, नीरज कुमार, राणा चौहान, रीगल व संदीप कुमार को जुआ खेलते हुए गिरफ्तार किया। आरोपियों के कब्जे से 80 हजार रुपये की नकदी भी बरामद हुई है। पुलिस ने आरेापियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया जबकि बाद में सभी को जमानत पर रिहा कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here