पुलिस ने मौके पर रेड कर पकड़े 2 आरोपी, बना रहे थे वारदात को अंजाम देने की योजना
punjabkesari.in Monday, Nov 10, 2025 - 05:02 PM (IST)
फरीदकोट(राजन): पुलिस द्वारा 2 चोरों को चोरी करने से पहले ही गिरफ्तार करने की सूचना मिली है।
इस दौरान जानकारी देते अधिकारियों ने बताया कि सहायक थानेदार और कोतवाली पुलिस पार्टी जुबली सिनेमा चौक पर मौजूद थी। तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अक्षय बिंद और राहुल निवासी फरीदकोट चोरी करने के आदी हैं। उनके द्वारा रिलायंस मॉल के सामने गली में एक और चोरी की वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई जा रही है।
सूचना पुख्ता होने पर पुलिस पार्टी ने मौके पर छापा मारा और दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। इस संबंध में सहायक थानेदार इकबाल चंद ने बताया कि उक्त आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया गया है और बताया कि इन पर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों को माननीय ड्यूटी मैजिस्ट्रेट की अदालत में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here

