लोकसभा चुनाव : ड्यूटी में गैर-हाजिर रहने वाले कर्मचारी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
punjabkesari.in Monday, Jun 03, 2024 - 01:10 PM (IST)
तरनतारन(रमन): लोकसभा चुनाव में रिटर्निंग अधिकारी द्वारा विभिन्न कर्मचारियों की ड्यूटियां लगाई गई थी, जिसके चलते कई कर्मचारियों द्वारा रिटर्निंग अधिकारी के आदेशों की अनदेखी की गई। इस संबंध में रिटर्निंग ऑफिसर द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए एक्शन लेने शुरू कर दिए गए हैं। इसके तहत ड्यूटी में गैरहाजिर रहने के चलते एक कर्मचारी के खिलाफ थाना गोइंदवाल साहिब की पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लोकसभा चुनाव में रिटर्निंग ऑफिसर कम डिप्टी कमिश्नर संदीप कुमार के आदेशों के तहत अमरजीत सिंह पुत्र मनमोहन सिंह निवासी मकान नंबर सात बाबा दीप सिंह नगर, तरनतारन रोड, अमृतसर की ड्यूटी बूथ नंबर 78 सरकारी एलीमेंट्री स्कूल गांव जहांगीर में लगाई गई थी पर उक्त कर्मचारी ड्यूटी में अनुपस्थित पाया गया, जिसके चलते पोलिंग पार्टियों की रवानगी में अड़चन आई। इस दौरान अमरजीत सिंह ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के आरोप लगे। इसके बाद रिटर्निंग ऑफिसर के आदेशों के तहत सहायक रिटर्निंग कार्य उप मंडल मजिस्ट्रेट खडूर साहिब सचिन पाठक के बयानों के तहत अमरजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना श्री गोइंदवाल साहिब के ए.एस.आई, कुलवंत सिंह ने बताया कि सहायक रिटर्निंग अफसर के बयानों के तहत अमरजीत सिंह के खिलाफ शिकायत दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here