Punjab : करोड़ों रुपए की हेरोइन सहित पंजाब पुलिस कर्मी गिरफ्तार, वर्तमान में मोहाली में था तैनात
punjabkesari.in Monday, Nov 18, 2024 - 11:39 PM (IST)
अमृतसर : 14 करोड़ रुपए की हेरोइन (2 किलोग्राम) के साथ थाना सी डिविजन की पुलिस ने एक पुलिस कर्मी आरोपी को गिरफतार किया है। आरोपी की पहचान लवप्रीत सिंह उर्फ लव के तौर पर हुई है। आरोपी पंजाब पुलिस में सिपाही के पद पर तैनात है और वो वर्तमान में मोहाली में कार्यरत है। आरोपी पुलिस कर्मी थाना लोपोके के अधीन आते गांव टपियाला का कहने वाला है, जोकि र्बाडर-पाक सीमा के नज़दीक ही पड़ता है। इसी बात को लेकर पंजाब पुलिस उक्त आरोपी पुलिस कर्मी से गहनता से पूछताछ कर रही है कि कही आरोपी के सबंध सरहद पार पाकिस्तान के स्मगलरों के साथ तो नहीं है? वहीं उक्त आरोपी पुलिस कर्मी से इतनी बड़ी खेप (2 किलोग्राम) का पकड़े जाना, अपने आप में ही कई प्रकार के प्रश्नों को जन्म दे रहा है?
इस संबंध में कोई भी पुलिस अधिकारी कुछ भी नहीं बोल रहा है। सूत्रों से पता चला है कि उक्त आरोपी पुलिस कर्मी को सूचना के आधार पर ही थाना सी डिविजन की पुलिस ने उक्त इलाके में हेरोइन सहित गिरफतार किया है। गौरतलब है कि अमृतसर बॉर्डर एरिया होने के कारण यहां रोजाना बीएसएफ और पंजाब पुलिस द्वारा हर दूसरे दिन ड्रोन ओर हेरोइन बरामद की जाती है। पुलिस द्वारा गिरफतार किए गए आरोपी के बैकवर्ड और फारवर्ड लिंक चेक किए जा रहे हैं और यह भी देखा जा रहा है कि आरोपी के कौन से साथी है और ये खेप वो कहां से लाया था और आगे किस को सौंपनी थी? पुलिस आरोपी के उसके पैतृत्क गांव व कार्यरत स्थल (मोहाली) के रहने वाले घर बारे भी पूछताछ कर रही है।