Punjab: पुलिस ने Bus Stand के पास मामी-भांजा को किया गिरफ्तार, मामला जान रह जाएंगे दंग

punjabkesari.in Tuesday, Jan 21, 2025 - 04:18 PM (IST)

फाजिल्का : फाजिल्का में एक मामी-भांजा को पुलिस द्वारा गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक दोनों मामी-भांजा मिलकर नशीले पदार्थों की तस्करी करते जिसके चलते सीआईए स्टाफ ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दोनो को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान दोनों हेरोइन तस्करी कर रहे रहे थे और मौके पर उनसे 50 ग्राम हेरोइन, एक कार व 1500 रुपए नकदी भी बरामद की गई है।

आरोपियों की पहचान राज व आकाश सिंह निवासी फिरोजपुर के रूप में हुई है, जिन्हें सूचना के आधार पर बस स्टैंड लाधूका के पास काबू किया है। जांच दौरान सामने आया कि महिला पर पहले भी कई मामले दर्ज हैं और वह अपने भांजे के साथ मिलकर हेरोइन सप्लाई करती थी। दोनों फिरोजपुर से फाजिल्का के इलाके में हेरोइन सप्लाई करने आए थे और ग्राहकों की तलाश कर रहे थे। इसी बीच सूचना मिलने पर पुलिस ने दोनों को दबोच लिया। पुलिस का कहना है कि दोनों मामी-भांजा को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल किया जाएगा। दोनों से पूछताछ के दौरान इनके लिंक पता किए जाएंगे और इनके साथ जुड़े अन्य लोगों के बारे में भी पता लगाया जाएगा।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Related News