Punjab में ग्रंथी की घटिया करतूत हुई कैमरे में कैद, देख हैरान रह गया कोई
punjabkesari.in Tuesday, Apr 22, 2025 - 04:20 PM (IST)

भवानीगढ़ : पंजाब पुलिस द्वारा एक ग्रंथी को गिरफ्तार करने का मामला सामने आया है। गांव नारायणगढ़ के लोगों ने सीसीटीवी में ग्रंथी घटिया करतूत देखकर उसे पुलिस के हवाले कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार, लोगों ने मोटरसाइकिल चोरी के एक मामले में गांव के गुरु घर ग्रंथी और उसके साथी को पुलिस के हवाले कर दिया है। इस संबंध में आज गांव के गुरु घर में ग्रामीणों द्वारा एक बैठक आयोजित की गई।
इस अवसर पर जानकारी देते हुए गांव की सरपंच मनजिंदर कौर के पति हमीर सिंह ने बताया कि बीती रात हैप्पी सिंह पुत्र जसविंदर सिंह का मोटरसाइकिल गुरु घर के पास वाली गली से चोरी हो गया। इसकी तलाश करते हुए उन्होंने गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच शुरू की और वे तब चौंक गए। सीसीटीवी कैमरे में गुरु घर के ग्रंथी और उसका एक अन्य साथी मोटरसाइकिल चोरी करके ले जाने की तस्वीरें दिखाई दीं। जानकारी के मुताबिक, ग्रंथी का साथी दूसरे गांव में गुरु घर में ग्रंथी है।
इस संबंध में आज जब गांव के लोग गुरु घर में एकत्रित हुए और उक्त ग्रंथी से सख्ती से पूछताछ की तो ग्रंथी ने मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कबूल कर ली। हमीर सिंह ने बताया कि करीब 5 महीने पहले गांव में एक शादी समारोह में आए वेटर की मोटरसाइकिल भी इसी तरह चोरी हो गई थी। उसने अपनी मोटरसाइकिल गुरु घर के अंदर खड़ी की थी। जबगांव वालों ने ग्रंथी से उस मोटरसाइकिल के बारे में भी पूछताछ की तो आश्चर्यजनक रूप से पता चला कि उक्त ग्रंथी कथित तौर पर अपनी पहचान बदलकर मोटरसाइकिल चला रहा था। जिसे गांव वालों ने बरामद कर लिया। इसकी सूचना पुलिस को देते हुए लिखित शिकायत भी दी है। कथित तौर पर मोटरसाइकिल चुराने वाले 2 लोगों को गांव वालों ने मौके पर पहुंची पुलिस को सौंप दिया। इस संबंध में जब स्थानीय थाना प्रमुख सब इंस्पेक्टर गुरनाम सिंह घुम्मण से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मोटरसाइकिल चोरी के मामले में पुलिस द्वारा दो लोगों को थाने में लाया गया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here