चाइना डोर को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने दिए सख्त आदेश
punjabkesari.in Tuesday, Feb 15, 2022 - 12:26 PM (IST)

जालंधरः चाइना डोर के इस्तेमाल करने को लेकर पुलिस कमिश्नरेट ने सख्त आदेश जारी किए हैं। उन्होंने कहा कि चाइना डोर से कई लोगों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है, कई लोग जख्मी हो जाते हैं। इसके अलावा कई पक्षी भी इस चाइना डोर का शिकार हो जाते हैं। पक्षियों की मौत के बाद पेड़ों पर लटकते नजर आते है जिससे वातावरण प्रदूषित होता है जिसके चलते पीपीएस पुलिस उपायुक्त जांच अधिकारी ने चाइना डोर के इस्तेमाल पर रोक लगा दी है। उन्होंने कहा कि 13.2.2022 से 30.6.2022 तक इस आदेश का सख्ती से पालन किया जाए।
यह भी पढ़ेंः ध्वनि प्रदूषण कंट्रोल करने को लेकर चुनाव आयोग सख्त, राजनीतिक दलों को 12 नोटिस जारी
बता दें कि चाइना डोर सिंथेटिक, प्लास्टिक से बनी होती है और इसके ऊपर लोहे या अन्य धातु की परत लगाई होती है जिसके चलते राहगीरों के साथ भी हादसा होने का डर बना रहता है। यह चाइना डोर लोगों के जीवन के लिए खतरा बन गया है। इस डोर का पतंग उड़ाने के लिए इस्तेमाल करना मानव जीवन और पक्षियों के लिए घातक साबित हो रहा है। उक्त अधिकारी ने कहा कि चाइना डोर का इस्तेमाल करने वालों पर सख्त कार्यवाही की जाएगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here