पुलिस ने ट्रक यूनियन के प्रधान सहित कइयों को लिया हिरासत में, माहौल तनावपूर्ण

punjabkesari.in Thursday, Mar 07, 2024 - 03:32 PM (IST)

जालंधर (मुनीष) : ट्रक यूनियन पंजाब संगठन के कार्यकर्ताओं व मजदूर यूनियन पंजाब द्वारा आज पंजाब सरकार के खिलाफ लाडोवाल टोल प्लाजा पर धरना लगाकर प्रदर्शन किया जा रहा है। इस दौरान भारी मात्रा में पुलिस फोर्स लाडोवाल टोल के पास तैनात है। इस बीच बड़ी खबर सामने आई है कि पुलिस ने ऑल ट्रक यूनियन के प्रधान हैप्पी संधू को हिरासत में ले लिया है। इसी के चलते माहौल काफी तनावपुर्ण बना हुआ है। पुलिस प्रशासन और ट्रक यूनियन पल्लेदार यूनियन और किसान यूनियन के नेताओं के बीच झड़प हो गई।

PunjabKesari

प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियों ने पुलिस की बस को घेरा डाल लिया और कहा कि जब हिरासत में लिए प्रधान हैप्पी संधू को और मैंबरों रिहा नहीं किया जाता तब तक बस को आगे बढ़ने नहीं दिया जाएगा। बता दें ट्रक यूनियन के प्रधान हैप्पी संधू का कहना है कि वह अपने हक के लिए लड़ेंगे। सरकार मीटिंगे कर उनका समय बर्बाद कर रही है। मांगों को लेकर पिछले 2 माह में सरकार के साथ उनकी मीटिंगे हो रही हैं पर अभी तक कोई फैसला नहीं लिया गया है।  

PunjabKesari

PunjabKesari

PunjabKesari

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kamini

Recommended News

Related News