पूर्व CM चन्नी को मुस्लिम भाईचारे के साथ नमाज पढ़ने से रोका, तनावपूर्ण हुआ माहौल

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2024 - 08:48 AM (IST)

जालंधर: ईद-उल-फितर के मौके पर पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी मुस्लिम समुदाय को बधाई देने के लिए जालंधर शहर की कई मस्जिदों और ईदगाहों में पहुंचे। गुलाब देवी रोड स्थित ईदगाह में जब मुस्लिम समुदाय के लोग नमाज पढ़ने के लिए खड़े हुए तो वहां मौजूद चन्नी भी उनके साथ कतार में खड़े होने लगे, जिस पर एक बुजुर्ग मुस्लिम व्यक्ति ने उन्हें ऐसा करने से रोका और कहा कि आप मुसलमानों के बीच में खड़े होकर नमाज नहीं पढ़ सकते। 

PunjabKesari

इस बात को लेकर चन्नी के साथ आए मुस्लिम नेता जब्बार खान और बुजुर्ग के बीच तीखी बहस हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। माहौल गर्म होता देख चरणजीत सिंह चन्नी वहां से हट गए और पीछे दूसरी लाइन में खड़े होकर मुस्लिम समुदाय के साथ नमाज अदा की। गौरतलब है कि पूर्व मुख्यमंत्री चन्नी को जालंधर से कांग्रेस का संभावित उम्मीदवार बताया जा रहा है और वह जिले में कोई भी कार्यक्रम नहीं छोड़ रहे हैं। एक सप्ताह पहले वह मुबीन खान द्वारा आयोजित इफ्तार पार्टी में भी शामिल हुए थे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Vatika

Recommended News

Related News