पुलिस इंस्पैक्टर की संदिग्ध हालातों में मौ'त, परिवार में मचा कोहराम

punjabkesari.in Thursday, Sep 07, 2023 - 04:34 PM (IST)

बठिंडा (विजय) : बठिंडा में एक पुलिस इंस्पैक्टर की संदिग्ध हालातों में मौत हो जाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि बठिंडा में पुलिस इंस्पैक्टर रणधीर भुल्लर की गोली लगने से संदिग्ध हालातों में मौत हो गई है। इंस्पैक्टर का शव एक कार में से मिला है। बताया जा रहा है कि उक्त इंस्पैक्टर जगराओं पुलिस लाइन में तैनात था तथा गत दिनों बठिंडा अपने ससुराल आया हुआ था। वहीं दूसरी तरफ घटना को लेकर पुलिस छानबीन कर रही है तथा आगे की कार्रवाई जारी है। 

उक्त घटना हादसा है या खुदकुशी, इस बारे में पुलिस जांच कर रही है। मृतक पुलिस इंस्पैक्टर की शिनाख्त रणधीर सिंह भुल्लर के तौर पर हुई है जो मौजूदा समय में जगराओं में तैनात था। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई थी। पुलिस ने डैड बॉडी को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली कि  मॉडल टाउन फेज-1 के पास एक कोठी के बाहर खड़ी कर में एक पुलिस इंस्पैक्टर की लाश पड़ी है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर देखा कि पुलिस इंस्पैक्टर को गोली लगी हुई थी और उसकी मौत हो चुकी थी। लाश को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। घटना की जांच के लिए फोरेंसिक टीम भी पहुंच गई। वहीं मौत के पीछे क्या कारण रहे इसकी पड़ताल की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Subhash Kapoor

Related News