चुनावों के मद्देनजर पुलिस ने चलाया सर्च अभियान, इतने किलो लाहन सहित अन्य सामान जब्त
punjabkesari.in Saturday, Jan 29, 2022 - 07:42 PM (IST)

टांडा उड़मुड़ (पंडित, कुलदीश, मोमी): विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव कमिशन के दिशा-निर्देशों अधीन जिला पुलिस प्रमुख ध्रुमन निंबले एवं सहायक आबकारी आयुक्त अवतार सिंह कंग की देखरेख में अवैध शराब खिलाफ पुलिस एवं आबकारी विभाग की टीम ने अभियान चलाया गया है। यह अभियान टांडा के मंड इलाके में चलाया गया। इस दौरान भारी मात्रा में लाहन और अन्य सामान बरामद किया गया। डी.एस.पी. टांडा राज कुमार, डी.एस.पी. दसुहा रणजीत सिंह बदेशा, आबकारी अधिकारी शेखर, इंस्पेक्टर महिंदर सिंह, नरेश सहोता, सुखबीर सिंह, थाना प्रमुख टांडा हरिंदर सिंह, थानेदार अनिल कुमार, थानेदार मुश्ताक मसीह, सुखदेव सिंह गंधुवाल की टीम, मियानी ब्यास नदी के किनारे मंड इलाके में कई घंटों तक सर्च अभियान चला।
इस दौरान टीम ने 6640 किलो लाहन, प्लास्टिक व लोहे के ड्रम व अन्य सामान बरामद करके मियानी निवासी मिल्खा सिंह मिल्खी खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। एक मुखबिर ने टीम को सूचना दी कि आरोपी मंड क्षेत्र में शराब बना व बेच रहा है। सूचना के आधार पर आबकारी और पुलिस की संयुक्त टीम ने यह कार्रवाई की है। बरामद लाहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here
पंजाब की खबरें Instagram पर पढ़ने के लिए हमें Join करें Click Here
अपने शहर की और खबरें जानने के लिए Like करें हमारा Facebook Page Click Here