पुलिस कर्मियों के लिए बड़ी खुशखबरी, मिला सुनहरा मौका, इस तारीख तक...

punjabkesari.in Sunday, Oct 19, 2025 - 11:22 AM (IST)

चंडीगढ़ (सुशील): चंडीगढ़ पुलिस के कर्मियों को भारत सरकार के विदेश मंत्रालय के ब्यूरो ऑफ सिक्योरिटी में नौकरी करने का मौका मिला है। वर्ष 2026 के लिए चंडीगढ़ पुलिस कर्मियों की डेपुटेशन तैनाती की प्रक्रिया शुरू हो गई है। मंत्रालय ने एक पत्र जारी कर एक हेड कांस्टेबल और एक कांस्टेबल के नाम मांगे हैं, जो नई दिल्ली स्थित मंत्रालय में ब्यूरो ऑफ सिक्योरिटी के तहत सुरक्षा एवं निगरानी संबंधी जिम्मेदारियां संभालेंगे।

इच्छुक पुलिस कर्मी 20 अक्टूबर तक निर्धारित फार्मेट में संबंधित यूनिट प्रभारी, एस.डी.पी.ओ. या डी.एस.पी. की अनुशंसा के साथ आवेदन जमा करवा सकते हैं। आवेदन पत्र में उम्मीदवार को अपनी पूरी जानकारी जैसे नाम, सेवा विवरण, योग्यता, प्रशिक्षण, वर्तमान पोस्टिंग और संपर्क विवरण सही-सही भरना होगा। हेड कांस्टेबल और कांस्टेबल के पद के लिए पात्र पुलिसकर्मी वे होंगे जिनका सेवा रिकॉर्ड बेदाग हो, जिनके विरुद्ध कोई विभागीय या विजिलेंस जांच लंबित न हो और जिन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान अनुशासन और निष्ठा की मिसाल कायम की हो।

पांच वर्ष का सेवा अनुभव अनिवार्य

कांस्टेबल के लिए वेतन स्तर 3 (MACP के अंतर्गत वेतन स्तर 4) और ₹69,100 तक का मूल वेतन निर्धारित किया गया है, जबकि हेड कांस्टेबल के लिए वेतन स्तर 4 (MACP के अंतर्गत वेतन स्तर 5) और ₹81,100 तक का मूल वेतन निर्धारित किया गया है। आवेदक पुलिसकर्मी की आयु 45 वर्ष से कम होनी चाहिए और कम से कम पांच वर्ष का सेवा अनुभव अनिवार्य है। अंग्रेजी पढ़ने, लिखने और संवाद करने में दक्षता, कमांडो प्रशिक्षण, कंप्यूटर का बुनियादी ज्ञान और वैध ड्राइविंग लाइसेंस आवश्यक योग्यताएं हैं।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News