Punjab : नाके पर तैनात पुलिस मुलाजिम को लगी गोली
punjabkesari.in Tuesday, Aug 05, 2025 - 05:59 PM (IST)

पठानकोट (आदित्य) : आज सुबह चक्की पुल पर पुलिस के नाके पर हादसा घटित हो गया। जहां नाके पर तैनात हैड कांस्टेबल के सिर अपनी ही राइफल से निकली गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे वहां तैनात पुलिस टीम की ओर से एक निजी अस्पताल में ले जाया गया लेकिन वहां उसकी मौत हो गई। इस संबंधी पुलिस थाना डिवीजन नंबर-दो के एस.एच.ओ. मनदीप सलगोत्रा ने बताया कि चक्की पुल नाके पर तैनात हैड कांस्टेबल बलबीर पाल सिंह के द्वारा अपनी राइफल साफ करते समय गलती से सिर में गोली लग गई जिसे एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां सिर पर गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर हैड कांस्टेबल का परिवार भी अस्पताल पहुंचा। बता दें कि अमरनाथ यात्रा को लेकर पंजाब के अन्य जिलों से आई पुलिस फोर्स को चक्की पुल सहित अन्य नाकों पर तैनात किया गया था जिसमें पुलिस मुलाजिम बलबीर पाल सिंह भी चक्की पुल नाके पर तैनात था। मंगलवार सुबह करीब 8 बजे उनकी अपनी ही राइफल से यह दर्दनाक हादसा घटित हो गया।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here