मशहूर रेस्टोरेंट में पुलिस की Raid बनी चर्चा का विषय, खूब वायरल हो रहा Video

punjabkesari.in Sunday, Dec 29, 2024 - 12:13 PM (IST)

मोगा (कशिश सिंगला): थाना सिटी साउथ के मुंशी और पुलिसकर्मियों द्वारा गत देर शाम मोगा के मशहूर जायका रेस्टोरेंट में छापेमारी किए जाने का मामला सामने आया है। इसकी वीडियो वायरल होने के बाद यह मामला चर्चा का विषय बन गया है। वायरल वीडियो में पुलिसकर्मी रेस्टोरेंट मालिक और ग्राहकों पर बिना लाइसेंस के शराब परोसने का आरोप लगा रहे हैं, जबकि रेस्टोरेंट मालिक का कहना है कि एक्साइज विभाग ने रेस्टोरेंट के कर्मचारियों और ग्राहकों को परेशान किया है। 

इस मामले की जानकारी पत्रकारों को देते हुए रेस्टोरेंट के मालिक चंद्र कांत सिंगला ने आरोप लगाया कि असल में थाना सिटी साउथ के कुछ कर्मचारी अक्सर उनसे मुफ्त खाने-पीने के लिए चिकन और अन्य सामान पैक करने के लिए कहते हैं। कई बार वह उन्हें खाना भी भेज चुके है पर अब महंगाई के कारण सामान महंगा हो गया है। इसी दौरान एक दिन अचानक उसने उनसे पैसे की मांग लिए और मुफ्त में खाने का सामान नहीं दिया तो इसके बाद कर्मचारी कथित तौर पर गुस्से में आ गए। 

उन्होंने बताया कि इसके आधार पर 25 दिसंबर की देर रात रेस्टोरेंट में छापेमारी की गयी और उसके बाद बिना किसी कारण के उनके कर्मचारियों को पहले गाड़ी में बिठाया गया और फिर कुछ देर बाद धमकी देकर छोड़ दिया गया। मालिक ने आरोप लगाया कि कर्मचारियों ने कथित तौर पर रेस्तरां बंद करवाने की धमकी भी दी।

जिला पुलिस इंचार्ज से की जायेगी शिकायत : रेस्तरां मालिक

इस मौके पर जानकारी देते हुए रेस्टोरेंट मालिक काला ने आरोप लगाया कि 27 दिसंबर को मामले की पूरी वीडियोग्राफी के साथ शिकायत पत्र जिला पुलिस प्रभारी को दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह मामला थाना प्रभारी व उच्च अधिकारियों के संज्ञान में है, पर न्याय नहीं मिलने पर वे अब इसकी शिकायत जिला पुलिस प्रभारी से करेंगे। 

मामले की जांच की जायेगी : थाना इंचार्ज 

उधर, थाना सिटी साउथ के इंचार्ज गुरजिंदरपाल सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जाएगी और उसके बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले की जांच के बाद ही वह कोई टिप्पणी कर सकते हैं। 

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News