लुधियाना में चल रहे देह व्यापार के धंधे को लेकर बड़ी खबर, कई लड़कियां...
punjabkesari.in Monday, Feb 10, 2025 - 12:37 PM (IST)
![](https://static.punjabkesari.in/multimedia/2025_2image_12_37_240663815ludhianahotelraid.jpg)
लुधियाना : बस स्टैंड के नजदीक गत दिनों दो होटलों पर हुई छापेमारी के बाद जिस्मफिरोशी का धंधा कुछ समय के लिए बंद हो गया है। होटल संचालकों में दहशत है, जबकि आसपास रहने वाले लोगों ने राहत की सांस ली है। उल्लेखनीय है कि थाना डिवीजन नं. 5 की पुलिस ने छापेमारी कर 2 होटलों के संचालकों को हिरासत में लेकर मामला दर्ज किया है, जबकि पुलिस ने देह व्यापार में लिप्त लड़कियों को हिरासत में लेकर गवाह के तौर पर 164 के बयान दर्ज किए हैं। सूत्रों के अनुसार होटलों पर छापेमारी के बाद वेश्यावृत्ति में लिप्त अधिकतर लड़कियां शहर छोड़ चुकी हैं। उनके मन में भी डर है वहां के अधिकांश होटलों के असली मालिक भी अंडरग्राउंड हो गए हैं।
पुलिस की छापेमारी का कुछ दिनों तक रहेगा असर
पुलिस ने चाहे छापेमारी की, लेकिन दो-चार दिन बाद जिस्मफिरोशी का धंधा फिर से शुरू हो जाता है। पुलिस स्टेशन डिवीजन नं. 5 की चौकी कोचर मार्केट के इस इलाके में पुलिस हर 3-4 महीने में छापेमारी करती है, जहां वेश्यावृत्ति में लिप्त होटल संचालकों के साथ लड़कियां पकड़ी जाती हैं, लेकिन सच्चाई यह है कि महज कुछ दिनों के अंदर ही वेश्यावृत्ति में लिप्त होटल संचालक फिर से सिर उठाते हैं जोर-शोर से वेश्यावृत्ति का धंधा शुरू कर देते हैं।
इसका एक कारण यह है कि होटल को पट्टे पर देने वाले असली मालिक सामने नहीं आते, बल्कि अपने करिंदे के नाम पर ही उसे पट्टे पर दे देते हैं। करिंदों की सुरक्षा की जिम्मेदारी व जिस्मफिरोशी के धंधे में कमीशन देते हैं। इस संबंध में थाना प्रभारी बलवंत सिंह का कहना है कि वह किसी भी कीमत पर अपने क्षेत्र में जिस्मफिरोशी का धंधा नहीं चलने देंगे। उन्होंने होटल के असली मालिकों और संचालकों को चेतावनी दी है कि वे इस अनैतिक कार्य को बंद करें, अन्यथा पुलिस असली मालिकों को ढूंढकर सख्त कार्रवाई करेगी।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here