Police की  रेस्टोरेंट पर Raid बनी चर्चा का विषय, उठे सवाल

punjabkesari.in Friday, Dec 13, 2024 - 01:42 PM (IST)

दीनानगर (हरजिंदर सिंह गोराया): दीनानगर शहर के पंप वाली मार्केट के एक रेस्टोरेंट में पुलिस द्वारा महिला पुलिस को साथ लेकर की गई रेड पूरा दिन शहर में चर्चा का विषय बनी रही। दीनानगर पुलिस इसे एक वांछित की तलाश में की गई कार्रवाई बता कर पूरे मामले से पल्ला झाड़ती हुई नजर आई।   

इस संबंध में विश्वसनीय सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, दीनानगर पुलिस और स्पेशल सेल की टीम द्वारा दर्जन के करीब कर्मचारियों जिसमें महिला पुलिसकर्मी भी शामिल थे को साथ लेकर संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए पेट्रोल पंप के पीछे स्थित एक मार्किट के एक रेस्तरां में अचानक छापेमारी की गई। करीब एक घंटा चली इस पुलिस कार्रवाई के दौरान रेस्टोरेंट के बाहर लोगों की भारी भीड़ जुटने लगी। लोगों ने नाम न छापने की शर्त पर बताया कि यह रेस्टोरेंट गैर-कानूनी धंधे को अंजाम देने का लड़के-लड़कियों के लिए अड्डा बना हुआ है। यहां अक्सर ही नाबालिग लड़के-लड़कियां दाखिल होते देखे जाते हैं। इससे आसपास के लोग दुखी हैं।    

इलाके के लोगों ने बताया कि आज जब पुलिस द्वारा इस रेस्टोरेंट पर छापेमारी कर करीब एक घंटे के बाद पहले लड़कियों और फिर लड़कों को धीरे-धीरे बाहर निकालने के बाद पुलिस भी रेस्टोरेंट से बाहर निकल गई। रेस्टोरेंट बंद करने के बाद पुलिस रेस्टोरेंट चलाने वाले 2 व्यक्तियों को अपने साथ पुलिस स्टेशन ले गई। 

PunjabKesari
 
उधर जब इस कार्रवाई के संबंध में जब SHO दीनानगर अजविंदर सिंह से बात की गई तो उन्होंने रेस्तरां के अंदर किसी भी तरह की अनैतिक काम से इनकार किया और सिर्फ इतना कहा कि पुलिस किसी वांछित व्यक्ति की तलाश में यहां आई थी। पुलिस कार्रवाई के दौरान एक घंटे बाद बाहर निकले एक दर्जन लड़के-लड़कियों से जब पूछा गया तो पुलिस ने सिर्फ इतना बताया कि ये लोग रेस्टोरेंट के अंदर जन्मदिन की पार्टी मना रहे थे।

दीनानगर पुलिस की इस कार्रवाई से असंतुष्ट लोगों का कहना है कि दाल में जरूर कुछ काला है पर अगर इसकी उच्च स्तरीय जांच हो तो सब सामने आ सकता है। इलाका निवासियों का कहना है कि दीनानगर शहर में दर्जन के करीब रेस्टोरेंट या फूड कॉर्नर हैं जिनमें सारा दिन बिना किसी डर के अय्याशी चलती है। लोगों के प्रशासन के उच्च अधिकारियों से मांग की है ऐसी गतिविधियों को अंजाम देने वाले रेस्टोरेंट और फूड कॉर्नर पर सख्ती से रोक लगाई जाए ताकि लड़के-लड़कियों की जिंदगी से खिलवाड़ कर लोगों मोटी कमाई करने वालों के खिलाफ शिकंजा कंसा जा सके। अब देखना ये है कि पुलिस ऐसे कारोबार से जुड़े लोगों के खिलाफ शिकंजा कंसती है या फिर से सब ऐसे ही चलता रहता है।       

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Kalash

Related News