पंजाब में गैंगस्टर लंडा के साथियों के ठिकानों पर पुलिस Raid, एक-एक चीज की ली तलाशी
punjabkesari.in Sunday, Jun 16, 2024 - 12:04 PM (IST)
 
            
            खन्ना : खन्ना में गैंगस्टर लंडा के 3 साथियों के ठिकानों पर पुलिस द्वारा छापेमारी की गई है। गैंगस्टर लखबीर सिंह लंडा कनाडा बैठा हुआ है। जानकारी के अनुसार एस.पी (आई) सौरव जिंदल के नेतृत्व में अलग-अलग टीमों ने छापेमारी करते हुए लंडा के साथियों के घरों की तलाशी ली और उनके पारिवारिक सदस्यों से पूछताछ की।
इस दौरान पुलिस टीमों ने घरों में एक-एक चीज की तलाशी ली। एस.पी. ने बताया कि पुलिस जिला खन्ना में गैंगस्टर लंडा के 3 साथी जांच में सामने आए हैं। इनमें से 2 साथी रिक्की निवासी अजनौद (दोराहा) और विष्णु सोनी निवासी मंडियाला (खन्ना) जेल में हैं।
तीसरा साथी रवि राजगढ़ जमानत पर है। तीनों के ठिकानों पर छापेमारी की गई है। इसका मकसद इन लोगों की मूवमैंट पर नजर रखना और किसी भी अप्रिय घटना को रोकना है।
अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


 
                     
                             
                             
                             
                             
                            