पुलिस रेड से रेस्टोरेंट में मचा हड़कंप! इस हालत में मिले लड़के-लड़कियां

punjabkesari.in Wednesday, Oct 01, 2025 - 03:22 PM (IST)

गुरदासपुर (विनोद) : जिला पुलिस गुरदासपुर की स्पैशल ब्रांच ने एक गुप्त सूचना के आधार पर आज स्थानीय हरदोछन्नी रोड़ पर फ्रैंड रैस्टोरैंट पर छापामारी की। पुलिस टीम की अगवाई डी.एस.पी.सिटी मनमोहन सिंह तथा पुलिस की स्पैशन ब्रांच के इंचार्ज सब इन्सपैक्टर गुरविन्द्र सिंह कर रहे थे।

restaurant raid

इस संबंधी मौके पर डी.एस.पी. मनमोहन सिंह ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि हरदोछन्नी रोड़ पर बाईपास के पास चल रहे रैस्टोरैंट में लड़के-लड़कियों का आना जाना बना रहता है तथा रैस्टोरैंट के उपर बने कमरों को गलत कामों के लिए प्रयोग होता है। इस संबंधी कई शिकायतें मिल रही थी।

hotel raid

उन्होने बताया कि इस सूचना के आधार पर आज पुलिस ने इस रैस्टोरैंट में महिला पुलिस के साथ छापामारी की गई तो कमरों से चार लड़के तथा चार लड़किया आपतिजनक हालत में मिली हैं। उन्होने लड़के-लड़कियों का नाम बताने से इंकार कर दिया तथा कहा कि इस संबंधी गहनता से जांच पड़ताल की जाएगी।

अपने शहर की खबरें Whatsapp पर पढ़ने के लिए Click Here


सबसे ज्यादा पढ़े गए

News Editor

Urmila

Related News